Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 10:39
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के उम्र विवाद को लेकर सरकार में हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को हुए ताजा घटनाक्रम में रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह के आयु विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के मामले में उनसे विचार विमर्श किया। खबर ये भी है कि सेना प्रमुख के इस कदम के मद्देनजर रक्षा सचिव जो इस समय मलेशिया दौरे पर हैं, तत्काल वापस बुलाया गया है।
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 16:09