Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 12:55

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी को अपने गुरु के समान बताया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब 7, रेसकोर्स रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की आमजन को संबोधित रिपोर्ट 2012-2013 का विमोचन कर रहे थे, तब राहुल रक्षा मंत्री के साथ बातचीत करने में व्यस्त थे।
बाद में पूछे जाने पर कि वह एंटनी के साथ क्या बातचीत कर रहे थे, राहुल ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मैं एंटनी को अपने गुरु के समान समझता हूं। मैं उनसे साधारण बातचीत कर रहा था। जोर दिए जाने पर राहुल ने कहा कि वह सामान्य चुनावी परिस्थितियों पर बातचीत कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 08:15