एंटी रेप बिल का विरोध करेगी सपा

एंटी रेप बिल का विरोध करेगी सपा

एंटी रेप बिल का विरोध करेगी सपानई दिल्ली : बलात्कार रोधी विधेयक को बेकार बताते हुए समाजवादी पार्टी ने आज ऐलान किया कि अगर इस विधेयक पर संसद में मतदान हुआ तो वह विरोध में मतदान करेगी।

सपा नेता राम गोपाल यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम विधेयक का विरोध करते हैं। इसे दिमागी रूप से कुछ पंगु लोगों की सिफारिश पर तैयार किया गया है। उनसे बलात्कार रोधी कानून पर सपा का रूख पूछा गया था। विधेयक को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसमें सहमति से सेक्स की आयु 18 से घटाकर 16 साल करने का प्रावधान है।

यादव ने स्पष्ट किया कि सपा विधेयक का विरोध 18 मार्च को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में भी करेगी। उन्होंने कहा कि यदि विधेयक संसद में आता है और वोटिंग होती है तो सपा इसके विरोध में मतदान करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 13:45

comments powered by Disqus