एंटी रेप बिल पारित कराने में सहयोग करेंगे: बीजेपी

एंटी रेप बिल पारित कराने में सहयोग करेंगे: बीजेपी

एंटी रेप बिल पारित कराने में सहयोग करेंगे: बीजेपीनई दिल्ली : बीजेपी ने कहा कि वह बलात्कार विरोधी विधेयक पारित कराने में सरकार का सहयोग करेगी।

लोकसभा में पार्टी के उप नेता गोपीनाथ मुंडे ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि भाजपा बलात्कार विरोधी विधेयक पारित कराने के पक्ष में है। पार्टी विधेयक के पक्ष में मतदान करेगी।

बैठक की अध्यक्षता लालकृष्ण आडवाणी ने की। इसमें लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और अरूण जेटली सहित पार्टी के शीर्ष नेता शामिल हुए।

मुंडे ने कहा कि सरकार पार्टी की इस मांग पर सहमत हो गयी है कि सहमति से यौन संबंध बनाने की आयु 18 साल रखी जाए। इस बारे में भाजपा ने कल सर्वदलीय बैठक में अपनी राय रखी थी और प्रस्तावित आपराधिक कानून संशोधन विधेयक में और कुछ संशोधन की मांग की थी।

सहमति से यौन संबंध की आयु घटाकर 16 साल किये जाने पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कड़े विरोध के बाद सरकार ने इसे 18 साल पर बरकरार रखने का फैसला किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 13:58

comments powered by Disqus