Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 06:50
नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि एंट्रिक्स देवास सौदे से जुडे मामले में चार शीर्ष वैज्ञानिकों के खिलाफ कार्रवाई रद्द करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। लोकसभा में डा. थोकचोम मेन्या के प्रश्न के लिखित उत्तर में कार्मिक, पेंशन एवं लोक शिकायत तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि एंट्रिक्स देवास समझौता मामले में चार शीर्ष वैज्ञानिकों के खिलाफ कार्रवाई करने से इसरो वैज्ञानिक समुदाय का मनोबल नहीं गिरा है। इसके कारण देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
उन्होंने कहा कि एंट्रिक्स देवास समझौता मामले में चार शीर्ष वैज्ञानिकों के खिलाफ कार्रवाई को रद्द करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। कार्रवाई के दायरे में इसरो के पूर्व प्रमुख वी माधवन नायर भी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 18:21