Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 09:16
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि एंट्रिक्स-देवास सौदे की नए सिरे से जांच की मांग का मामला विचाराधीन है। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा में कौशलेन्द्र कुमार तथा एस आर जयदुरई के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसरो के पूर्व अध्यक्ष तथा अन्य तीन इसरो के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिकों को पुनर्नियोजन, समिति सदस्यता अथवा सरकार के अधीन अन्य प्रकार की किसी भूमिका से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
नारायणसामी ने बताया कि उच्च अधिकार प्राप्त समीक्षा समिति और उच्च स्तरीय दल की रिपोर्टों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार को इन असंतुष्ट वैज्ञानिकों से आवेदन प्राप्त हुआ है कि उन्हें अपनी बात रखने का अवसर नहीं दिया गया और उन्होंने इस आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया है। मंत्री ने बताया कि इसरो के पूर्व अध्यक्ष ने एंट्रिक्स. देवास सौदे और बाद में उसे रद्द किए जाने की नए सिरे से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला सरकार के विचाराधीन है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 14:46