‘एआईसीसी मतलब अखिल भारतीय कोयला कांग्रेस’

‘एआईसीसी मतलब अखिल भारतीय कोयला कांग्रेस’


नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुरुवार को केंद्र की संप्रग सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के कारण सत्तारूढ़ पार्टी की विश्वसनीयता समाप्त हो गयी है और वह अब ‘अखिल भारतीय कोयला कांग्रेस’ बन गई है। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ दिन पहले प्रदेश में एक सभा को संबोधित करते हुए एआईसीसी को ‘अखिल भारतीय कोयला कांग्रेस’ कहा था।

खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) लाने, डीजल के दाम बढ़ाने और घरेलू गैस के रियायती सिलेंडरों की संख्या छह तक सीमित करने के केंद्र के फैसलों का जिक्र करते हुए गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कैग की रिपोर्ट को लेकर मचे बवाल से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार ने ये ‘आत्मघाती’ कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत के इतिहास की यह सबसे भ्रष्ट सरकार है। एआईसीसी का मतलब अब ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी’ नहीं बल्कि ‘अखिल भारतीय कोयला कांग्रेस’ हो गया है। गडकरी ने कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों को बर्बाद करना चाहती है। यह देश की जनता के सामने है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 18:16

comments powered by Disqus