'एएफएसपीए को हटाने के पक्ष में जनता' - Zee News हिंदी

'एएफएसपीए को हटाने के पक्ष में जनता'

श्रीनगर: केन्द्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को हटाने के पक्ष में जनता का व्यापक समर्थन हासिल है, लेकिन इसके लिए सभी पक्षों के बीच बातचीत और सामूहिक निर्णय लिये जाने की जरूरत है।

 

सत्तारूढ़ जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेस पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं को कहा ‘अगर आप पूरे देश की जनता की राय लेंगे तो लोगों की व्यापक राय है कि इसे हटा दिया जाये ।’ अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इस बात को लेकर आशावन्वित हूं कि सभी पक्ष जिसमें सेना और जम्मू कश्मीर सरकार भी शामिल है एक साथ बैठ कर बातचीत करेंगे और एक निर्णय पर पहुंचेंगे।

 

उन्होंने कहा ‘अगर राज्य के कुछ इलाकों में शांति वापस लौट आयी है तो वहां से यह कानून हटा लिया जाना चाहिए। अगर वहां शांति नहीं है तो इसे लगाये रखा जाना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि एएफएसपीए को समाप्त किये जाने संबंधी निर्णय लेने वाले बोर्ड में केन्द्रीय टीम के वार्ताकारों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

 

राज्य सरकार में गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को बदले जाने संबंधी मांगों पर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 13:11

comments powered by Disqus