Last Updated: Monday, November 14, 2011, 14:53
नई दिल्ली : सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) की वापसी के मुद्दे को बहुत-बहुत संवेदनशील बताते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को कहा कि इस विषय से परिपक्वता और धैर्य के साथ निपटना होगा। एंटनी ने कहा कि उन्होंने कल जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बहुत स्पष्ट और बहुत लाभदायक चर्चा की लेकिन यह अधूरी रही।
प्रदेश के कुछ इलाकों से एएफएसपीए हटाने के मुद्दे पर सवालों के जवाब में रक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मेरा विचार है कि यह बहुत बहुत संवेदनशील मुद्दा है इसलिए इससे हमें बहुत परिपक्व तथा धैर्यपूर्ण तरीके से निपटना होगा। एंटनी के साथ मुलाकात में अब्दुल्ला ने अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री प्रदेश के कुछ हिस्सों से इस विवादास्पद कानून को हटाने पर जोर दे रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अंतर सरकारी विचार-विमर्श चल रहा है और इस मुद्दे पर बातचीत जारी रहेगी।
प्रदेश में सुरक्षा के हालात पर एंटनी ने कहा कि यह काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि लेकिन सीमापार से घुसपैठ की कोशिशें जारी रहने पर विचार करते हुए हमें 24 घंटे सतर्क रहना होगा। जब एंटनी से पूछा गया कि क्या इस सप्ताह सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक में एएफएसपीए का मुद्दा उठाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि कोई समय सीमा नहीं रखनी चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 20:23