एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी पहुंचेंगे राहुल-Rahul arrive a day visit Amethi today

एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी पहुंचेंगे राहुल

एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी पहुंचेंगे राहुललखनऊ: कांग्रेस महासचिव व सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे। राहुल के अमेठी आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है। राहुल की बहन प्रियंका वाडरा पहले ही दो दिवसीय दौरे पर अपनी मां और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंची हुई हैं।

प्रदेश कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल मंगलवार सुबह अमेठी पहुंचेंगे और दिनभर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।

इससे पहले प्रियंका वाडरा ने सोमवार को दिनभर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें संगठन में स्थानीय स्तर पर हो रहे भेदभाव और गुटबाजी से भी अवगत कराया। प्रियंका ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया की जल्द ही इस तरह की समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 09:55

comments powered by Disqus