एक नवंबर से डिजीटल हो जाएगा टीवी

एक नवंबर से डिजीटल हो जाएगा टीवी

नई दिल्ली: हमार बुद्धू बक्सा यानी टीवी अगली एक तारीख से डिजीटल हो जाएगा । इससे टीवी में दिखने वाली तस्वीर और आवाज की गुणवत्ता ही नहीं बहुत कुछ बदलने वाला है और हमें अब केबल वालों को कम ज्यादा पैसे नहीं देकर मोबाइल की तरह तय राशि का रिचार्ज करवाना होगा ।

फिलहाल यह व्यवस्था देश के चार महानगरों में लागू हो रही है और डीटीएच व दूसरी केबल कंपनियों ने इसके लिए कमर कस ली है ।

बदलाव यह आ रहा है कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इस महीने के आखिर तक केबल उद्योग का डिजिटलीकरण हो जाएगा । यानी अभी हम जो ऐनेलाग संकेतों पर आधारित केबल देखते हैं वह नहीं चलेगा । ऐसे में ग्राहकों के पास दो ही विकल्प होंगे कि वे डीटीएच वाली छतरी खरीदें या सैटटॉप बक्सा । अगर ऐसा नहीं किया तो 31 अक्तूबर के बाद कम से कम इन चार महानगरों में तो टीवी नहीं चलेगा ।

डिजिटलीकरण के फायदों का जिक्र करते हुए हथवे केबल एंड डालाकाम लिमिटेड के सीईओ के जयरमन ने भाषा से कहा, ‘‘ग्राहकों के पास अब अपनी मर्जी से चैनल चुनने का विकल्प होगा । तस्वीरें, आवाज की गुणवत्ता ही नहीं और भी बहुत सी बातें डिजिटलीकरण को सही दिशा में उठाया गया कदम बनाती हैं।’’ उन्होने उम्मीद जताई कि डिजिटलीकरण का पहला चरण सुचारू ढंग से पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को इसकी पूरी जानकारी है ।

भारती एयरटेल के सीईओ शशि अरोड़ा का भी कुछ ऐसा ही मानना है । उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण के बाद ग्राहकों को केबल आपरेटरों की मर्जी से टीवी नहीं देखना होगा । उन्हें विकल्प चुनने की आजादी मिलेगी और वे उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान करेंगे जिन्हें वे देखना चाहते हैं ।

इस बीच सरकार ने दावा किया है कि चार महानगरों में डिजिटलीकरण का काम तेजी से चल रहा है । कल जो आंकड़े जारी किए गए उनके अनुसार चार शहरों में 84 प्रतिशत डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है । यानी इतने टीवी दर्शकों ने मल्टी सिस्टम्स आपरेटरों (एमएसओ) से सैट टाप बाक्स या डीटीएच में से एक विकल्प चुन लिया है । दिल्ली में यह आंकड़ा 66 प्रतिशत है । नयी व्यवस्था में 100 रूपये मासिक शुल्क में कम से कम 100 चैनल दिखाना अनिवार्य कर दिया है । इनमें विशेष रूप से दूरदर्शन के फ्री टु एयर चैनल शामिल हैं और कंपनियों में ग्राहकों को रिझाने की कवायद भी शुरू हो गई है ।

देश की प्रमुख डीटीएच कंपनी डिशटीवी ने कल कहा कि उसके ग्राहक साल में कम से कम 400 रूपये चुकाकर 70 चैनल देख सकेंगे । यह योजना पांच साल के लिए है । इसी तरह हथवे केबल का बेसिक सर्विस टियर पैकेज 100 रूपये का है जिस पर कर लागू होगा ।

बाजार सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में डीटीएच तथा एमएसओ इस तरह के और पैकेज ला सकते हैं, फिलहाल इतना तो तय यह है कि एक तारीख से बुद्धू बक्सा बदल रहा है । भारती एयरटेल के सीईओ अरोड़ा के अनुसार डिजिटलीकरण से डीटीएच केबल क्षेत्र कंपनियों के लिए आकर्षक बनेगा वहीं सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी के शब्दों में यह बदलाव दर्शकों के लिए बोनांजा है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 15:05

comments powered by Disqus