Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 13:35

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच सत्ता पृथक्करण पर व्यक्त उनके नजरिये को पार्टी द्वारा खारिज किये जाने के बावजूद दिग्विजय सिंह का कहना है कि जिम्मेदारी एक बिन्दु पर आकर तय होनी चाहिए और आम धारणा है कि वर्तमान प्रणाली इसमें मददगार नहीं है। सिंह ने हालांकि इस विषय पर चर्चा से इंकार किया कि मनमोहन सिंह, राहुल गांधी या किसी अन्य में से किसे अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए।
सिंह ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, ‘‘राहुल गांधी के संदर्भ में सवाल पूछा गया था कि अगर हमें जनादेश मिलता है तो क्या वह प्रधानमंत्री बनना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि अगर हमें जनादेश मिलता है तो उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए और निश्चित तौर पर एक बिन्दु पर जाकर जिम्मेदारी तय होना हमेशा बेहतर होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोग कुछ भी कहें लेकिन यहां जाहिर तौर पर श्रीमती (सोनिया) गांधी ने कभी भी भारत सरकार के संचालन में हस्तक्षेप नहीं किया। लेकिन तथ्य यह है, धारणा यह बनती है, राय यह है कि यह वास्तव में मददगार नहीं है।’’ एक बिन्दु पर जिम्मेदारी तय होने और ‘सत्ता के दो केन्द्रों’ की वर्तमान व्यवस्था द्वारा अनिश्चितताएं पैदा किये जाने के नजरिये पर कांग्रेस महासचिव सिंह ने कहा, ‘‘मेरा यही मतलब है।’’
सिंह ने हाल में यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि ‘सत्ता के दो केन्द्रों’ की व्यवस्था सही ढंग से काम नहीं कर पा रही है और उन्होंने सुझाव दिया कि अगर अगले लोकसभा चुनावों में पार्टी को बहुमत मिलता है तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद नहीं लेना चाहिए। सिंह ने कहा था कि निजी रूप से मुझे लगता है कि इस व्यवस्था से बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ। क्योंकि मुझे निजी रूप से लगता है कि सत्ता के दो केन्द्र नहीं होने चाहिए और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री जो भी बने, उसे संचालन का अधिकार होना चाहिए, हालांकि सोनिया गांधी ने वास्तव में सरकार के संचालन में कभी भी हस्तक्षेप नहीं किया।
कांग्रेस ने सिंह की टिप्पिणयों को खारिज करते हुए कहा था कि यह भविष्य के लिए ‘आदर्श व्यवस्था’ है। यह पूछे जाने पर कि मनमोहन सिंह, राहुल गांधी या किसी अन्य में से किसे प्रधानमंत्री बनना चाहिए, सिंह ने थापर से कहा कि यह काल्पनिक सवाल है और पार्टी को इस मुद्दे पर फैसला करना है। उन्होंने कहा, ‘‘इस संवेदनशील मुद्दे पर मैं नहीं बोलूंगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 13:35