Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 13:59

जम्मू : दक्षिणी कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्री हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही आज जम्मू आधार शिविर से 3,250 तीर्थयात्रियों का जत्था पवित्र शिवलिंग के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। पुलिस के अनुसार कल शाम तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
इस बीच, आज सुबह करीब पांच बजे 93 वाहनों में 3,250 तीर्थयात्रियों का काफिला जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों के इस दसवें जत्थे में 2,452 पुरूष, 720 महिलाएं, 28 बच्चे और 50 साधु संत शामिल हैं । वे कश्मीर घाटी के पहलगाम और बालटाल स्थित आधार शिविरों के रास्ते में हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 13:59