'एकल प्रवेश पर राज्य आगे आएं' - Zee News हिंदी

'एकल प्रवेश पर राज्य आगे आएं'

नई दिल्ली : देश भर में स्नातक के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एक एकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के केंद्र के कदम पर फैसला करने के सिलसिले में बुधवार को यहां शिक्षा मंत्रियों की बैठक होगी। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि देश के 11 शिक्षा बोर्डों ने सर्वसम्मति से इस कदम का समर्थन किया है और सरकार अब इस बारे में अन्य बोर्डों का विचार जानना चाहती है।

 

कपिल सिब्बल ने कहा कि राज्यों को अब आगे आना होगा। हम ‘सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन (सीएबीई) कमेटी’ और राज्य के शिक्षा मंत्रियों की एक बैठक आयोजित करने जा रहे हैं। ये सभी मुद्दे सीएबीई समिति के समक्ष रखे जाएंगे। परीक्षा आयोजित करने से पहले हम इस स्तर पर एक ठोस समाधान चाहते हैं।

 

सिब्बल ने कहा, ‘हम उसे करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आपको उदाहरण के तौर पर बता सकता हूं कि कल ‘काउंसिल ऑफ बोर्ड्स ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया’ (कोब्से) की एक बैठक हुई।’ कोब्से की बैठक में शामिल होने के लिए 11 बोर्ड आए और इन सभी बोर्डों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। उन्होंने वर्ष 2013 में एकल प्रवेश परीक्षा लागू होने के बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह कहा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 11:25

comments powered by Disqus