Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 11:29
नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशें मंजूर हो जाने पर नियमित डिग्री कोर्स करने वाले छात्र पत्राचार के जरिये समान शैक्षणिक सत्र में उसी विश्वविद्यालय या किसी अन्य संस्थान से एक अतिरिक्त डिग्री पाठ्यक्रम कर सकेंगे। लेकिन नियमित शिक्षा के रूप में एकसाथ दो डिग्री पाठ्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
यूजीसी के एक अधिकारी ने कहा कि आयोग की विशेषज्ञ समिति ने इस विषय में व्यापक विचार विमर्श करने के बाद अपनी सिफारिशों में कहा कि नियमित शिक्षा माध्यम (रेगुलर मोड) से पढ़ायी करने वाले छात्रों को पत्राचार के माध्यम से उसी संस्थान या दूसरे विश्वविद्यालय से एक समय में एक अतिरिक्त सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा या स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने की अनुमति दी जा सकती है।
विशेषज्ञ समिति ने भारत के भीतर विश्वविद्यालयों में संयुक्त डिग्री जारी करने के विषय पर भी चर्चा की। समिति ने कहा कि किसी छात्र को अपने पाठ्यक्रम का एक हिस्सा किसी एक विश्वविद्यालय में और अगला हिस्सा दूसरे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के नेतृत्व में यूजीसी की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को टिप्पणी के लिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेजा गया है। विश्वविद्यालयों के संयुक्त डिग्री देने के मुद्दे पर समिति ने कहा कि यूजीसी को न केवल संयुक्त डिग्री पाठ्यक्रम को मंजूरी देनी चाहिए बल्कि इस व्यवस्था को प्रोत्साहित भी करना चाहिए। समिति ने कहा कि इस प्रस्ताव में रूचि रखने वाले विश्वविद्यालय जरूरी प्रावधान कर सकते हैं और प्रक्रिया एवं अन्य ब्यौरा जारी कर सकते हैं। संयुक्त डिग्री प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
बहरहाल, इस व्यवस्था में कुछ समस्या आने की बात भी सामने आई है। यह पूरी तरह से सतत समग्र मूल्यांकन :सीसीई: और क्रेडिट प्रणाली पर आधारित है लेकिन पत्राचार के जरिये पढ़ाई में सीसीई का अनुपालन नहीं होता है। गौरतलब है कि क्रेडिट प्रणाली में प्रत्येक कोर्स को इकाइयों में बांटा जाता है और एसाइनमेंट, गृह कार्य, कक्षा कार्य, पढ़ाई के घंटे समेत विभिन्न आयामों पर विचार करते हुए प्वाइंट दिये जाते हैं जिसे क्रेडिट कहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 11:29