एकीकृत आंध्र के मुद्दे को लेकर नौ सांसद निलंबित

एकीकृत आंध्र के मुद्दे को लेकर नौ सांसद निलंबित

नई दिल्ली : एकीकृत आंध्र के मुद्दे को लेकर सदन कीकार्यवाही बाधित करने के चलते लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सोमवार को आंध्र प्रदेश से तेदेपा के चार और कांग्रेस के पांच सदस्यों को पांच दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया।

सदन में लगातार हंगामा करने के कारण 23 अगस्त को पांच दिन के लिए निलंबित हो चुके इन सदस्यों ने आज सुबह कार्यवाही शुरू होते ही आसन के समक्ष आकर एकीकृत आंध्र के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी। पिछले शुक्रवार को ही इनका निलंबन समाप्त हुआ था।

आंध्र प्रदेश से तेदेपा और कांग्रेस के ये सदस्य हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। तेदेपा सदस्य सिवप्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मुखौटा निकाल कर पहना और नारे लगाने लगे जिसका कांग्रेस सदस्यों ने विरोध किया। कुछ क्षण बाद उन्होंने मुखौटा उतार लिया।

अध्यक्ष ने पिछली बार की तरह ही नियम 374 ए के तहत हंगामा कर रहे इन नौ सदस्यों का नाम लिया। इस नियम के तहत जिन सदस्यों के नामों का उल्लेख किया जाता है वे कम से कम पांच दिन के लिए सदन से निलंबित माने जाते हैं। आज अध्यक्ष ने इस नियम के तहत जिन सदस्यों के नामों का उल्लेख किया, वह हैं कांग्रेस के, केए साई प्रताप, अनंत वेंकटरामी रेड्डी, एल राजागोपाल, मंगुटा श्रीनिवासुलू रेड्डी और बापी राजू कनुमुरू तथा तेदेपा के निम्मला क्रिस्टप्पा, मुदगुल वेणुगोपाल रेड्डी, कोनाकला नारायणराव तथा डा. एन सिवाप्रसाद।

अध्यक्ष मीरा कुमार ने नियम 374 ए के तहत इन सदस्यों के नाम लिए जाने के बाद कहा कि आप लोग, अब सदन से बाहर जाइए। इसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 13:04

comments powered by Disqus