'एग्जिट पोल के नतीजों पर यकीन नहीं' - Zee News हिंदी

'एग्जिट पोल के नतीजों पर यकीन नहीं'

भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि उनको एग्जिट पोल के उन नतीजों पर बिल्कुल भरोसा नहीं है जिनके अनुसार, उनकी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा 36 सीटें मिल सकती हैं।

 

कांग्रेस महासचिव ने  कहा कि पहले भी कई बार एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए हैं और इस बार भी ऐसा ही होगा। जब उनसे पूछा गया कि उनके अनुमान के अनुसार, कांग्रेस को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने कहा कि कम से कम सौ सीटें।

 

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि एग्जिट पोल कई कारणों के चलते गलत साबित होते हैं। एक कारण यह भी है कि एग्जिट पोल बहुत ही कम लोगों से बातचीत पर आधारित होते हैं। सिंह ने कहा कि एक प्रदेश में करोड़ों लोग मत डालते हैं और कुछ हजार लोगों से बात कर पूर्वानुमान जताना ठीक नहीं है।

 

जब उनसे पूछा गया कि एग्जिट पोल्स के इस पूर्वानुमान के बारे में वह क्या सोचते हैं कि समाजवादी पार्टी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिलेगा। इस पर उन्होंने कहा असंभव। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 13:43

comments powered by Disqus