Last Updated: Monday, August 13, 2012, 23:10
मुंबई : एक महानगर अदालत ने यहां 2006 के औरंगाबाद हथियार बरामदगी मामले के संबंध में महाराष्ट्र एटीएस को लश्कर-ए-तोएबा के सदस्य और 26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता सैयद जबीउददीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल की हिरासत को मंजूरी दी।
महानगर मजिस्ट्रेट पीएस राठौड़ ने आतंकवाद निरोधक दल (एटीएस) को जुंदाल की हिरासत मंजूर की। इससे एक दिन पूर्व माना जाता है कि जंदल ने अपना इकबालिया बयान दर्ज कराया था। मुंबई हमले मामले में दिल्ली से यहां लाए जाने के बाद से 30 वर्षीय जंदल अपराध शाखा की हिरासत में था। इकबालिया बयान देने की इच्छा जाहिर करने के बाद उसे बीते शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
एटीएस अब जुंदाल को औरंगाबाद हथियार मामले में गिरफ्तार करेगी और उनकी रिमांड के लिए उसे विशेष मकोका अदालत में पेश करेगी। आठ मई 2006 को महाराष्ट्र एटीएस दल ने औरंगाबाद के पास चांदवाड-मनमाड राजमार्ग पर एक टाटा सूमो और एक इंडिका कार का पीछा किया था और तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किये थे। इन वाहनों से 30 किग्रा आरडीएक्स, 10 एके 47 राइफल और 3200 गोलियां बरामद की थीं। इंडिका कार कथित रूप से जुंदाल ही चला रहा था जो पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 23:10