एनआईए का दल भटकल को लेकर गोवा आया

एनआईए का दल भटकल को लेकर गोवा आया

पणजी : राष्ट्रीय जांच एजेंसी के दल इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल को लेकर उसके आतंकी संपर्कों का पता लगाने के लिए तटीय राज्य पहुंच गए हैं। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि भटकल पहले भी गोवा आ चुका है।

भटकल को लेकर यह दल कल आया और अंजुना बीच, मापुसा, पणजी तथा वास्को गया। बताया जाता है कि इन जगहों पर बीते दशक में भटकल जा चुका है। गोवा के पुलिस उप महानिरीक्षक ओ पी मिश्रा ने बताया कि एनआईए के दल यहां पहुंचे ,लेकिन उन्होंने राज्य की पुलिस के साथ कोई खुफिया जानकारी साझा नहीं की।

पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि एनआईए के दल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या भटकल ने अपने आंतकी नेटवर्क में राज्य के युवाओं की भर्ती की थी।

पिछले साल यह खुफिया जानकारी मिली थी कि हर साल करीब 25 लाख पर्यटकों को आकर्षित करने वाला गोवा आतंकवादियों की हिट लिस्ट में हो सकता है। इस जानकारी के बाद गोवा को सर्तक कर दिया गया था।

30 वर्षीय यासीन भटकल को 29 अगस्त को भारत नेपाल सीमा पर पकड़ा गया था। बताया जाता है कि भटकल देश में वर्ष 2006 के बाद से हुए कई विस्फोटों में शामिल था। वर्ष 2008 से फरार भटकल अहमदाबाद, सूरत, बेंगलूर, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में हुए आतंकी हमलों के मामलों में वांछित था।

भटकल ने वर्ष 2008 में अपने भाई रियाज के साथ मिल कर इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना की थी। पुणे में 13 फरवरी 2010 को जर्मन बेकरी में हुए बम विस्फोट मामले में भी भटकल वांछित था। इस हमले में 17 लोगों की जान गई थी। इंडियन मुजाहिदीन को सरकार ने जून 2010 में गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक कानून के तहत आतंकवादी गुट का दर्जा दिया था। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, September 17, 2013, 12:40

comments powered by Disqus