एनआईए की 22 मोस्ट वांटेड सूची में 2 पाकिस्तानी मेजर भी

एनआईए की 22 मोस्ट वांटेड सूची में 2 पाकिस्तानी मेजर भी

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की 22 मोस्ट वांटेड आतंकवादियों और अपराधियों की सूची में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मेजर इकबाल और मेजर समीर अली के नाम जुड़ गए हैं जिनपर मुंबई में 2008 के आतंकी हमले को अंजाम देने वाले 10 आतंकवादियों को हथियार और प्रशिक्षण मुहैया कराने का आरोप है। दोनों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है।

समझा जाता है कि मुंबई आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को प्रशिक्षण और अन्य साजो सामान मुहैया कराने में मदद करने वाले सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल ने जांच अधिकारियों को बताया है कि मेजर इकबाल ने उस नाव के लिए 25 लाख रुपए मुहैया कराए थे जिसका इस्तेमाल मुंबई तक पहुंचने के लिए आतंकियों ने किया था।

मेजर समीर अली के बारे में जुंदाल ने पूछताछ करने वाले अधिकारियों को बताया है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबद्ध था और उसी ने मुंबई के हमलावर आतंकवादियों को एके 47 के कारतूसों के दो बाक्स मुहैया कराए थे। मेजर समीर अली का पता पाकिस्तान के लाहौर शहर का छावनी इलाका है। मेजर इकबाल का पता भी लाहौर छावनी में हवाई अड्डा रोड के पास का है।

एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज मुहम्मद सईद का नाम भी है जिसके बारे में जुंदाल ने बताया है कि मुंबई आतंकी हमले के समय आतंकवादियों को पल पल पर निर्देश देने के लिए बनाए गये कराची नियंत्रण कक्ष में उसके साथ हाफिज मौजूद था। सईद के खिलाफ भी इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस है। अधिकारी के मुताबिक, एनआईए की सूची में लश्कर कमांडर जकी उर रहमान लखवी का नाम भी है जिसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस है। लखवी चाचाजी, छोटा चाचाजी, जाकिर रहमान, अबू वहीद, इरशाद अहमद और अरशद जैसे फर्जी नामों से अपनी गतिविधियों का संचालन करता आया है ।

सूची में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर 7 सितंबर 2011 को विस्फोट के आरोपी हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी आमिर कमाल उर्फ अकरम, जुनैद अकरम मलिक उर्फ उमैर और शाकिर हुसैन उर्फ छोटा हफीज के नाम भी हैं। इन तीनों के बारे में सूचना मुहैया कराने वाले को एनआईए ने 10-10 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। तीनों के जम्मू कश्मीर में छिपे होने की आशंका है।

सूची में दक्षिणपंथी आतंकियों के नाम भी शामिल हैं जो महाराष्ट्र और गुजरात सहित विभिन्न विस्फोटों के आरोपी हैं। इसमें अब्दुर्रहमान हाशिम उर्फ पाशा, अमित उर्फ अशोक उर्फ प्रिंस, ब्रह्मचारी एम. अंगोबी शर्मा, ब्रह्मचारी एम. गोपाल कृष्ण शर्मा, जय प्रकाश उर्फ अन्ना, जयंती भाई गोहिल उर्फ उस्ताद, मेहुल उर्फ मफत भाई, मोहन उर्फ रमेश गोहिल, पी यूसुफ, प्रवीण लिमकर, रामचंद्र कलसांगरा, रूद्र पाटिल, सुरेश नायर आदि के नाम भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 15:33

comments powered by Disqus