एनआईए की हिरासत में IM का संदिग्ध आतंकी

एनआईए की हिरासत में IM का संदिग्ध आतंकी

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने गत 21 फरवरी को हैदराबाद में हुए दोहरे बम विस्फोट के सिलसिले में आज इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी ओबैद उर रहमान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की सात दिन की हिरासत में सौंप दिया।

अदालती सूत्रों ने बताया कि जिला न्यायाधीश आई एस मेहता ने बंद कमरे में सुनवायी के दौरान एनआईए का अनुरोध स्वीकार कर लिया। एनआईए ने पूरी साजिश का पता लगाने के लिये रहमान को पूछताछ पूछताछ हेतु हिरासत में देने का अनुरोध किया था। इस बम विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई थी।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने अदालत को बताया कि रहमान इंडियन मुजाहिदीन का एक प्रमुख आतंकवादी है और वह प्रतिबंधित समूह के उन सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मुहैया करा सकता है जो विस्फोट में शामिल थे। अदालत ने यह अनुरोध स्वीकार करते हुए रहमान को 20 मार्च तक के लिए एनआईए की हिरासत में सौंप दिया। रहमान को जांच एजेंसी बेंगलुरु की केंद्रीय जेल से लेकर आयी थी जहां वह बंद था। अदालत ने इससे पहले रहमान के खिलाफ आज के लिए पेशी वारंट जारी किया था।

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 18:38

comments powered by Disqus