एनआईए ने सिमी कैडर को किया गिरफ्तार

एनआईए ने सिमी कैडर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित सिमी के एक कैडर को पकड़ा है। उसे केरल में सिमी कैडरों को गैर कानूनी ढंग से प्रशिक्षण देने के 2010 के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि अब्दुल सत्तार नामक इस सिमी कैडर को एजेंसी ने कल राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया।

सूत्रों के मुताबिक स्टूडेण्ट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के कैडर सत्तार को गैर कानूनी ढंग से सिमी के अन्य कैडरों को प्रशिक्षण देने के मामले में जांच एजेंसी ने घोषित अपराधी करार दिया था। उसके खिलाफ इंटरपोल का नोटिस भी था।

एनआईए की 2010 की प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रतिबंधित सिमी के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर केरल मे कोटटायम जिले के वागामोन में हुआ था । इन कैडरों को शारीरिक अभ्यास, हथियार प्रशिक्षण, रस्सी पर चढने, पहाड़ पर चढ़ने, मोटरसाइकिल रेस और पेट्रोल बम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षणकर्ताओं ने भारत में जेहाद को लेकर भाषण किये और प्रशिक्षण पाने वालों को भारत सरकार के खिलाफ जंग छेडने के लिए उकसाया।

एजेंसी इस मामले में पिछले साल एर्णाकुलम की एक विशेष अदालत में 38 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। इनमें से 35 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। केरल पुलिस ने इस मामले में कोट्टायम के मुंडकायम थाने में पहली शिकायत दर्ज की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 18:01

comments powered by Disqus