Last Updated: Monday, January 9, 2012, 06:23
जयपुर : प्रवासी भारतीयों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा कि प्रवासी भारतीय अब भारत में होने वाले चुनावों में मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों को मतदान का अधिकार देने के लिए कानून बनाया गया है।
बिड़ला सभागार में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के औपचारिक उद्घाटन के दौरान सम्मेलन प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले चुनाव में प्रवासी भारतीयों को मतदान का अधिकार देने के लिए कानून बनाया गया है। मतदाता के रूप में प्रवासी भारतीयों के पंजीकरण के लिए जनप्रतिनिधत्व अधिनियम, 1950 केतहत अधिसूचना जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि अपनी चुनाव प्रक्रिया में विदेश में रहने वाले भारतीयों को भागीदार बनाना पहला बड़ा कदम है। मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक एवं खूबसूरत शहर जयपुर में प्रवासी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपार खुशी हो रही है।
मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री बिसेसर का स्वागत कर भारत कैरिबियाई क्षेत्र के संपूर्ण प्रवासी समुदाय को सम्मानित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की सरकार एवं जनता विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदायों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझती है और इसकी सराहना करती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आधुनिक भारत के निर्माण में इन समुदायों की भूमिका का दायरा व्यापक बनाने की दिशा में कदम उठाया है। सरकार ने इस दिशा में जन प्रतिनिधित्व कानून, 1950 के तहत प्रवासी भारतीयों के पंजीकरण के लिए अधिसूचनाएं जारी की हैं। यह हमारी चुनावी प्रक्रियाओं में प्रवासियों को भागीदार बनाने की दिशा में पहला अहम कदम है।
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय कामगारों के लिए एक नए पेंशन एवं जीवन बीमा कोष की स्थापना एवं इसके प्रायोजन की भी घोषणा की। यह योजना कामगारों को अपनी वापसी के बाद के लिए और बुढ़ापे के लिए राशि बचत के लिए प्रेरित करेगी। वहीं, आर्थिक हालात के बारे में मनमोहन सिंह ने कहा कि भारतीय की आर्थिक बुनियाद मजबूत है और इस वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था सात फीसदी की दर से आगे बढ़ सकती है। भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच सामाजिक-आर्थिक रिश्तों को नई ऊंचाई देने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने कहा कि वर्तमान माहौल में दक्षिण-दक्षिण सहयोग को और मजूबत बनाए जाना चाहिए।
बिसेसर ने कहा कि उनका देश भारत के लिए हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है। प्रवासी भारतीय दिवस में बतौर मुख्य अतिथि बिसेसर ने कहा कि वह इस देश में एकता एवं मैत्री की भावना देखकर अभिभूत हैं। उन्होंने ऐसा माहौल पैदा किए जाने पर जोर दिया जिससे कि दोनों देशों के बीच सामाजिक और आर्थिक सहयोग का सिलसिला तेज हो। उन्होंने संगठनों एवं संस्थानों के बीच संपर्क पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी स्तरों पर दक्षिण-दक्षिण सहयोग को प्रगाढ़ बनाया जाए। बिसेसर ने कहा कि उनका देश भारत के लिए 'गेटवे' की भूमिका निभाने को तैयार है। त्रिनिदाद एवं टोबैगो के लैटिन एवं दक्षिण अमेरिका के साथ कई व्यापार समझौते हैं। समझौतों से इन देशों के बाजार में पहुंच बन सकती है। बिसेसर ने कहा कि उनका देश भारतीय उद्यमियों एवं निवेशकों के लिए निर्माण एवं सेवा उद्योगों की स्थापना के लिए शानदार मौका प्रदान करने में सक्षम है। बिसेसर ने भारत से कैरिबियाई क्षेत्र में भी प्रवासी दिवस के आयोजन का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रवासियों के प्रति नई समझ एवं उनके योगदान के मूल्यांकन की भावना की बढ़ावा को मिलेगा।
First Published: Monday, January 9, 2012, 13:53