एनआरएचएम घोटाला: 40 स्थानों पर छापे - Zee News हिंदी

एनआरएचएम घोटाला: 40 स्थानों पर छापे




 

नई दिल्ली : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन नए मामले दर्ज करने के बाद आज उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी में 40 जगहों पर छापे मारे। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सीबीआई द्वारा खंगाले जा रहे परिसरों में उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रधान सचिव (परिवार कल्याण) प्रदीप शुक्ला का लखनउ आवास भी शामिल है।

 

लखनऊ के अतिरिक्त कानपुर गाजियाबाद और नोएडा सहित बहुत से स्थानों पर छापेमारी जारी है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी अभियान में कुछ नौकरशाहों व्यापारियों और राजनेताओं के आवास भी शामिल हैं। पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के कार्यकाल में प्रधान सचिव रहे शुक्ला से मामले के संबंध में दो बार पूछताछ की जा चुकी है।

 

सीबीआई ने दो जनवरी को सरकार और निजी क्षेत्र के कुछ अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। कुशवाहा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के 72 जिलों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना को कार्यान्वित करने में करीब 28 करोड़ रुपये के नुकसान के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 2005..06 से अब तक उत्तर प्रदेश को नआरएचएम योजना के तहत लगभग 10 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 12:58

comments powered by Disqus