Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 15:34
नई दिल्ली : एमबीबीएस में दाखिले के लिए प्रस्तावित एकल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की रूपरेखा तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने सुझाव दिया है कि इस परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं होना चाहिए.
भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) की ओर से गठित समिति ने सुझाव दिया है कि इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाने चाहिए और अगले वर्ष एमबीबीएस में दाखिले के लिए इस प्रस्तावित परीक्षा में उम्मीदवारों की मेधा सूची तैयार करने के लिए पर्सेंटाइल पर आधारित अंक प्रणाली को आधार बनाया जाना चाहिए.
उक्त सुझाव एमसीआई और निदेशक मंडल को सौंपा गया है जिस पर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद जल्द ही अंतिम निर्णय किया जायेगा. अगर नकारात्मक अंक संबंधी विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया जाता है तो यह पहली बार होगा जब केंद्रीय संचालित चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में नकारात्मक अंक की व्यवस्था नहीं होगी.
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 6, 2011, 21:43