Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 14:11
नई दिल्ली : सरकार ने आज स्पष्ट किया कि अति विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो को हटाने का कोई फैसला नहीं किया गया है।
गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने पी सी गददीगौदर और आर थमराईसेलवन के सवालों के लिखित जवाब में लोकसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एनएसजी में और अधिक कमांडो शामिल कर इसे और सुदृढ करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
एक अन्य सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा डयूटी पर एनएसजी कमांडो की तैनाती करना एनएसजी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों की संख्या और सुरक्षा की श्रेणी पर निर्भर करता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 14:11