एनडी का जागा सपा प्रेम, बोले-पुराना समाजवादी हूं

एनडी का जागा सपा प्रेम, बोले-पुराना समाजवादी हूं

एनडी का जागा सपा प्रेम, बोले-पुराना समाजवादी हूंज़ी न्यूज ब्यूरो

लखनऊ : कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी समाजवादी पार्टी (सपा) के नजदीक जाते दिख रहे हैं। रविवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे तिवारी ने कहा कि उनकी विचारधारा और मुलायम की विचारधारा एक है और वह पुराने समाजवादी हैं।

ज्ञात हो कि तिवारी ने शनिवार को कहा था कि अखिलेश यादव राज्य संभालेंगे और मुलायम सिंह यादव केंद्र की राजनीति में रहेंगे।

तिवारी के हाल के बयानों से लगता है कि वह जल्द ही सपा का झंडा उठा लेंगे। तिवारी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है। समझा जाता है कि तिवारी सपा में शामिल होकर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।



First Published: Sunday, December 2, 2012, 13:45

comments powered by Disqus