एनडी तिवारी को ब्लड सेंपल देना ही होगा: सुप्रीम कोर्ट

एनडी तिवारी को ब्लड सेंपल देना ही होगा: सुप्रीम कोर्ट

एनडी तिवारी को ब्लड सेंपल देना ही होगा: सुप्रीम कोर्टज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : पितृत्व विवाद में फंसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। अदालत ने इस केस के दोनों पक्षों की मौजूदगी में आगामी 29 मई को ब्लड सेंपल देने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने हैदराबाद स्थित एक लैब में जांच के लिए नमूने भेजे जाने में पूरी तरह गोपनीयता बरते जाने के भी आदेश दिए हैं।

इस मामले में हाईकोर्ट की ओर दिए गए आदेश के विरूद्ध तिवारी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि ब्लड सेंपल देने के मामले में उन्हें राहत दी जाए। लेकिन शीर्ष कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस मामले में उन्हें ब्लड सेंपल देने का निर्देश दिया है। इससे पहले हाईकोर्ट ने एनडी तिवारी को 26 मई तक ब्लड सैंपल देने का आदेश दिया है।

First Published: Thursday, May 24, 2012, 17:54

comments powered by Disqus