`एनडीए के लिए तेलंगाना राज्य प्रमुख प्राथमिकता`

`एनडीए के लिए तेलंगाना राज्य प्रमुख प्राथमिकता`

हैदराबाद : छोटे राज्यों के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज आश्वासन दिया कि केन्द्र में सत्ता में आने के बाद पृथक तेलंगाना राज्य का निर्माण राजग का पहला निर्णय होगा।

शाहनवाज ने चुनाव अभियान में भाग लेने के लिए वारंगल जिले के पारकल विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होने से पूर्व संवाददाताओं से कहा, पार्टी तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अगर उसे सत्ता सौंपी गई तो तेलंगाना क्षेत्र को पृथक राज्य का दर्जा देना उसका पहला निर्णय होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल तेलंगाना लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें (लोगो को) अब ऐसे दलों की पहचान हो गई है, जो पृथक राज्य के नाम पर उन्हें धोखा दे रहे हैं और उन्हें भाजपा पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी के नेताओं ने संसद में तेलंगाना राज्य का मुद्दा उठाया, लेकिन कांग्रेस के सांसदों और इसके नेताओं के पास मामले पर बात करने का समय नहीं है। वह जब भी राज्य का दौरा करते हैं, लोगों को धोखा देने के लिए तेलंगाना को पृथक राज्य बनाने की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना क्षेत्र राजग के शासन काल में ही पृथक राज्य बन गया होता अगर तेदेपा ने इसका विरोध न किया होता। पारकल विधानसभा क्षेत्र में 12 जून को उपचुनाव होने वाला है और भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि पार्टी यह उपचुनाव जीत लेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 19:43

comments powered by Disqus