Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 12:10
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा में अंतरकलह थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले आडवाणी ने, फिर कमल संदेश की संपादकीय में मोदी और गडकरी को निशाना बनाया गया और अब जसवंत सिंह ने नरेंद्र मोदी पर अपरोक्ष निशाना साधा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार एनडीए तय करेगा। सिंह ने कहा कि पार्टी को साम्प्रदायिक छवि से छुटकारा पाना होगा और सभी को मिलाकर चलने वाली छवि बनानी होगी।
जसवंत सिंह का साफ इशारा मोदी की तरफ है। भाजपा का एक धड़ा जो संघ से प्रभावित है, मोदी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा है लेकिन एनडीए के प्रमुख घटक जेडी यू ने पहले ही साफ कर दिया है कि मोदी उनको मंजूर नहीं होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि अगर मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया तो उनकी पार्टी एनडीए से नाता तोड़ लेगी।
इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा था कि अगर जनता यूपीए से नाराज है तो भाजपा से भी खुश नहीं है। भाजपा के मुख पत्र कमल संदेश में भी मोदी पर निशाना साधा गया था।
First Published: Saturday, June 2, 2012, 12:10