Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 17:47

नई दिल्ली : प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने की बजाय राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए राजग के घटक दलों को मनाने के भाजपा के प्रयासों के बीच जदयू नेता शरद यादव ने बुधवार को कहा कि गठबंधन ने इस मुद्दे पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया है।
शरद यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बातचीत चल रही है। चूंकि राष्ट्रपति का चुनाव एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, राय हासिल करने में वक्त लगता है। अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है। निष्कर्ष पर पहुंचने में समय लगता है। यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति चुनाव के बारे में निर्णय करने के लिए राजग की बैठक कब होगी, शरद यादव ने कहा कि गठबंधन के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी जब भी बैठक बुलायेंगे, वह इसमें हिस्सा लेंगे।
जदयू नेता ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर कल आडवाणी से मुलाकात की थी। भाजपा सूत्रों ने बताया कि आज होने वाली राजग की बैठक को टाल दिया गया है क्योंकि एपीजे अब्दुल कलाम के चुनाव न न लड़ने की घोषणा के बाद से कोई नया घटनाक्रम नहीं हुआ है।
संप्रग उम्मीदवार पर आमराय बनाने की बजाय चुनाव लड़ने के लिए भाजपा जदयू को मनाने का प्रयास कर रही है। राजग के एक अन्य घटक दल शिवसेना ने पहले ही मुखर्जी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 17:47