एनडीए में सिर्फ महत्वाकांक्षा की गूंज : मनीष

एनडीए में सिर्फ महत्वाकांक्षा की गूंज : मनीष

एनडीए में सिर्फ महत्वाकांक्षा की गूंज : मनीष  नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के दावेदार मुद्दे को लेकर राजग पर बरसते हुए कांग्रेस ने कहा कि संप्रग जहां आम लोगों की सेवा के लिए तत्पर है वहीं भाजपा नीत गठबंधन में सिर्फ निजी महत्वाकांक्षा की आवाजें सुनायी दे रही हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि विचित्र स्थिति है कि राजग के सभी सहयोगी अलग अलग सुर में बोल रहे हैं। मर्म यह है कि एक ओर संप्रग है जो हमेशा भारतीय लोगों की सेवा के पक्ष में रहा है वहीं दूसरी ओर राजग है जहां सिर्फ महत्वाकांक्षा की आवाजें सुनायी देती हैं।

उन्होंने कहा कि अब यह देश के लोगों को फैसला करना है कि जनहित में क्या है और निजी हित में क्या है। गुजरात में 2002 में हुए दंगों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा अभियुक्त मंत्री माया कोडनानी को सख्त सजा दिए जाने की मांग किए जाने की अटकलों से संबंधित एक सवाल के जवाब में तिवारी ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की निगरानी में घटनाएं हुयीं, वह जिम्मेदारी से बच गए।

उन्होंने कहा कि किसी राज्य सरकार और एसआईटी के बीच क्या होता है, यह उनके दायरे की बात है। लेकिन एक सवाल इतने साल से हमारे सामने है कि जिस व्यक्ति या सरकार की निगरानी में यह तबाही हुयी, वे हमेशा जिम्मेदारी से बच गए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 16:43

comments powered by Disqus