Last Updated: Monday, December 24, 2012, 12:59
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता गुरूवार को नई दिल्ली में 12वीं योजना को मंजूरी देने के लिए राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगी। राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली एनडीसी की बैठक में शामिल होंगी।
नई दिल्ली की अपनी यात्रा से एक दिन पहले जयललिता गुजरात जाएंगी और वहां 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 24, 2012, 12:59