एनसीपी की आज दोबारा होगी बैठक, पवार के ऐलान पर टिकी नजरें

एनसीपी की आज दोबारा होगी बैठक, पवार के ऐलान पर टिकी नजरें

एनसीपी की आज दोबारा होगी बैठक, पवार के ऐलान पर टिकी नजरें ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : एनसीपी की आज बैठक होगी जिसमें यह फैसला हो सकता है कि पार्टी केंद्र सरकार में रहे या नहीं रहे। यह बैठक कल भी हुई थी जो बेनतीजा रही थी। माना जा रहा है कि एनसीपी ने सरकार को आज तक का वक्त दिया है। मंत्रिमंडल से इस्तीफे की पेशकश कर चुके पार्टी प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल अंतिम फैसला होने तक कैबिनेट की बैठकों में हिस्सा नहीं लेंगे।


करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कल कहा कि पार्टी के सरकार से हटने के बारे में अंतिम फैसला एक या दो दिन में लिया जायेगा । तब तक मंत्रिमंडल की बैठकों में शामिल नहीं होने और शासकीय कार्यो में भाग नहीं लेने के राकांपा के फैसले पर यथास्थिति बनी रहेगी।

पटेल ने कहा, ‘महाराष्ट्र में कौन भ्रष्ट है, यह हम सब जानते हैं । मैं कोई नाम नहीं लेना चाहता। कांग्रेस पार्टी का एक वर्ग इस तरह की अफवाहों को फैला रहा है और पार्टी (राकांपा) की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। कांग्रेस नेतृत्व को ऐसे नेताओं की खिंचाई करनी चाहिए। राकांपा ने हालांकि कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का व्यवहार बहुत अच्छा है।

पटेल ने कहा कि कांग्रेस का एक वर्ग जो अफवाह फैला रहा है, वह कांग्रेस पार्टी का रूख नहीं है। कांग्रेस का रूख वह है जो प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी का है और दोनों नेताओं का व्यवहार काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि पवार न तो प्रधानमंत्री के बगल की कुर्सी चाहते हैं और न ही उनकी कोई और मांग है। इस प्रकार की बातें कहा जाना गैरजिम्मेदाराना है।

यह पूछे जाने पर कि क्या आप सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं या सरकार में शामिल होकर, पटेल ने कहा, हम स्पष्ट कर चुके हैं कि अभी यथास्थिति बनी हुई है। लेकिन हम संप्रग सरकार का अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव पूर्व गठबंधन है और हम पहले दिन से ही संप्रग के साथ हैं।


गौरतलब है कि ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अगाथा संगमा ने पवार को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। शरद पवार के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रफुल्ल पटेल, तारिक अनवर, डी पी त्रिपाठी आदि ने हिस्सा लिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 08:12

comments powered by Disqus