एफडीआई काले धन की चाबी है: रामदेव

एफडीआई काले धन की चाबी है: रामदेव

एफडीआई काले धन की चाबी है: रामदेवलखनऊ: योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को काले धन को सफेद करने की चाबी करार देते हुए गुरुवार को कहा कि देश में एफडीआई के नाम पर लाये गये ऐसे धन के सूत्रधारों का पता लगाने से करीब 90 प्रतिशत काले धन के स्रोतों के बारे में पता लग जाएगा।

रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘एफडीआई काले धन की चाबी है। भारत में इस रास्ते से भारी मात्रा में काला धन वापस आ चुका है। अगर उसे लाने वालों के नाम पता लग जाएं तो करीब 80 से 90 प्रतिशत काले धन का पता लगाया जा सकता है।’ उन्होंने कहा ‘एफडीआई के माध्यम से काला धन सफेद होकर भारत में आ चुका है। इसे रोकने के लिये सरकार को एक पारदर्शी और प्रभावी नीति बनानी चाहिये।’ योग गुरु ने आरोप लगाया कि अब तक सरकार ने कालेधन के मामले पर देश के लोगों के साथ सिर्फ धोखा किया है।

रामदेव ने कालेधन के मुद्दे पर आगामी नौ अगस्त से दिल्ली में होने वाले अपने आंदोलन के बारे में कहा कि यह मुहिम ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकाल तक चलने वाले इस आंदोलन में करोड़ों लोगों की भागीदारी होगी। हालांकि, इसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब का बहुत बड़ा योगदान होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 18:10

comments powered by Disqus