Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 20:19

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने के फैसले को सदन की मंजूरी मिल गई है। खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के फैसले के विरोध में विपक्ष के प्रस्ताव को लोकसभा में हार मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि एफडीआई को लोकसभा की मंजूरी मिल गई है।
सिंह ने कहा कि सरकार राज्य सभा में आंकड़े को लेकर निश्चिंत है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य सभा के आंकड़े पर विश्वास है। राज्य सभा में इस विषय पर छह और सात दिसम्बर को चर्चा होगी और सात दिसम्बर को मतदान होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 20:19