एफडीआई देश के हित में नहीं : बीजेपी

एफडीआई देश के हित में नहीं : बीजेपी

सूरजकुंड (हरियाणा): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि वह आर्थिक सुधारों के खिलाफ नहीं है, लेकिन खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) देशहित में नहीं है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम एफडीआई के खिलाफ हैं, क्योंकि यह देशहित में नहीं है।

उन्होंने कहा, खुदरा क्षेत्र में एफडीआई किसानों और करीब 1,000 साल पुरानी खुदरा श्रृंखला के हित में नहीं है। यदि हम सत्ता में आते हैं तो एफडीआई से सामने आने वाले परिणामों की समीक्षा होगी।

यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी ने वर्ष 2004 के चुनाव में खुदरा क्षेत्र में 26 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने का वादा किया था, रविशंकर ने कहा, वर्ष 2004 से अब तक आठ साल बीत चुके हैं। हमारा घोषणा-पत्र देखें।"

भाजपा नेता ने हालांकि कहा कि उनकी पार्टी सुधारों के पक्ष में है और केंद्र की सत्ता में रहते हुए वह मीडिया में एफडीआई लेकर भी आई। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि पंजाब में अकाली दल के साथ उसका कोई मतभेद नहीं है, जिसने कहा है कि यदि सरकार व्यापारियों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है तो वह एफडीआई का स्वागत करेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 15:40

comments powered by Disqus