Last Updated: Friday, November 16, 2012, 15:46
नई दिल्ली: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा कि वाम दल संसद के शीतकालीन सत्र में बहुब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर बहस और मतदान चाहते हैं।
शीतकालीन सत्र से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए येचुरी ने कहा कि वाम दल मतदान के प्रावधान वाले नियम के तहत खुदरा में एफडीआई पर बहस के लिए नोटिस देंगे।
येचुरी ने कहा कि वाम दल संसद में एफडीआई पर मतदान चाहते हैं, हम चाहते हैं कि सरकार वास्तविकता को समझे।
येचुरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सत्र चले, हम चाहते हैं कि यह सत्र पिछले सत्र जैसा न हो, जो कि पूरी तरह बेकार गया था। उन्होंने कहा कि पिछला सत्र इसलिए बेकार गया था, क्योंकि सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच `मैच फिक्स` हो गया था।
येचुरी ने कहा कि हम अन्य सभी दलों से भी अपील करते हैं कि बहुब्रांड खुदरा में एफडीआई देश हित में नहीं है। हम अन्य धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं। संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवम्बर से शुरू हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 15:46