एफडीआई पर भाजपा संसदीय दल की बैठक 20 को

एफडीआई पर भाजपा संसदीय दल की बैठक 20 को

पटना : मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश :एफडीआई: को लेकर संसद के आगामी शीतसत्र के दौरान रणनीति पर चर्चा के लिए भाजपा संसदीय दल की बैठक आगामी 20 नवंबर को नई दिल्ली में होगी। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में आगामी 20 नवंबर को भाजपा के संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार में 51 फीसदी एफडीआई को केंद्र द्वारा दी गयी अनुमति पर अपनायी जानेवाली रणनीति पर चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि संप्रग को उसके निर्णय वापस लेने के लिए संसद के भीतर दबाव बनाने के लिए भाजपा राजग के प्रमुख घटक दलों के साथ विचार विमर्श करेगा ताकि विदेशी कंपनियों को रिटेल क्षेत्र में दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिले। वामदलों द्वारा संसद के भीतर एफडीआई पर बहस कराने और मतदान के लिए नियम 184 के तहत दिए गए नोटिस पर पूछे गए सवाल के जवाब में नायडू ने कहा कि एफडीआई पर बहस और मतदान का भाजपा समर्थन करती है लेकिन इस संबंध में अंतिम निर्णय समुचित समय पर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर मुख्यधारा की सभी पार्टियां किराना क्षेत्र में एफडीआई की विरोधी हैं। इससे पांच करोड़ व्यवसायी बेरोजगार हो जाएंगे। संप्रग सरकार अल्पमत में आ चुकी है इसलिए इसे देश की जनता पर व्यापक प्रभाव पड़ने वाले निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 17:04

comments powered by Disqus