एफडीआई पर संसद की कार्यवाही फिर बाधित

एफडीआई पर संसद की कार्यवाही फिर बाधित

नई दिल्ली : खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में विपक्षी दलों ने मंगलवार को लगतार चौथे दिन संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी दलों के सदस्यों ने एफडीआई का मुद्दा उठाया। उनका कहना है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से छोटे व्यापारी प्रभावित होंगे।

विपक्ष के कड़े तेवर का सामना कर रही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को राज्यसभा में घटक दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) का भी 2जी स्पेक्ट्रम मामले में विरोध झेलना पड़ा। पार्टी के सदस्यों ने इस सम्बंध में अखबारों की ताजा रिपोर्ट की प्रतियां लहराई।

इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य सभापति के आसन के समक्ष खड़े हो गए और सरकारी नौकरियों में प्रमोशन के लिए दलितों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को आरक्षण देने के प्रावधान वाले विधेयक के अब तक लम्बित रहने पर नाराजगी जताई। हंगामे को देखते हुए राज्यसभा के उपसभापति पी. जे. कुरियन ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी।

उधर, लोकसभा में भी एफडीआई के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं चल सका। सदन की कार्यवाही दोहपर 12 बजे फिर शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा, जिसके कारण कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बीच अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि पहला प्रश्न महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर है और आप इसकी अनुमति नहीं दे रहे। उन्होंने कई बार विपक्षी सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 15:00

comments powered by Disqus