एफडीआई फैसला पूरी तरह वापस हो: माकपा - Zee News हिंदी

एफडीआई फैसला पूरी तरह वापस हो: माकपा

 

नई दिल्ली : मार्क्‍सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को कहा कि वह खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के फैसले को सिर्फ निलंबित किए जाने से नहीं, बल्कि उसे पूरी तरह वापस लिए जाने पर ही संतुष्ट होगी।

 

माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि सरकार को संसद के शीतकालीन सत्र के बाद भी खुदरा क्षेत्र में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) वापस लाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी अन्य ताकतों के साथ मिल कर ऐसे किसी फैसले का विरोध करेगी।

 

एफडीआई मुद्दे पर एक पुस्तिका जारी करने के मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने विपक्षी दलों को बताया है कि वह इस फैसले को निलंबित कर रही है। यह एक चाल है। यह निलंबन सिर्फ शीतकालीन सत्र तक ही रहेगा। वर्ष 2011 खत्म होने वाला है। वर्ष 2012 अलग साल होगा और तब कोई निलंबन नहीं रहेगा। करात ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह नीति पूरी तरह रद्द की जाए। हम इसका पूरी तरह विरोध करते हैं। सरकार अगर यह सोचती है कि वह चालाकी कर इसे वापस ला सकती है, तो वह भुलावे में है। हम इसका विरोध करने वाली सभी ताकतों के साथ मिल जाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि वह कल होने वाली सर्वदलीय बैठक में सरकार का पक्ष सुनने के बाद ही कोई फैसला करेंगे और सरकार की ओर से इस फैसले को पूरी तरह वापस लेने के आश्वासन के बाद ही संसद सुचारू रूप से चल पाएगी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 21:11

comments powered by Disqus