Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 17:35
नई दिल्ली : रिटेल सेक्टर में एफडीआई के फैसले का कार्यान्वयन फिलहाल रोकने से हुई सरकार की किरकिरी के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि सरकार को ऐसा कोई भी कदम उठाने से पहले सहयोगी दलों से सलाह मशविरा कर लेना चाहिए था। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि सहयोगी दलों से
पहले बात कर लेनी चाहिए थी। केवल कैबिनेट की मंजूरी पर्याप्त नहीं है।
कांग्रेस मुख्यालय पर इस तरह के संकेत आए हैं कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से कह दिया है कि सरकार इस फैसले को स्थगित कर रही है। इस मुद्दे पर संसद में इस सप्ताह जमकर हंगामा हुआ है और दोनों ही सदनों की कार्यवाही नहीं चल पायी है।
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस गतिरोध दूर करने के सभी सार्थक कदमों का स्वागत करती है। ऐसे हालात में अलग-अलग संबद्ध पक्षों के बीच व्यापक आम सहमति बनानी जरूरी है। ममता बनर्जी हमारी महत्वपूर्ण सहयोगी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 23:05