एफडीआई से किसानों, उपभोक्ता को लाभ: दिग्गी

एफडीआई से किसानों, उपभोक्ता को लाभ: दिग्गी


गुना (मप्र) : फुटकर व्यापार में सीधे विदेशी निवेश (एफडीआई) की वकालत करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इससे किसानों और उपभोक्ता दोनों को लाभ मिलेगा। अपने गृहनगर राघौगढ़ में कल संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा कि मल्टीब्राण्ड एफडीआई से किसानों और उपभोक्ता को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि यह अभी मात्र बीस शहरों में लागू होगा। राज्य सरकारों को पूरा अधिकार है कि वे अपने प्रदेश में इसे लागू करें अथवा नहीं करें। उन्होंने कहा कि खुदरा व्यापार में एफडीआई का वामपंथी विरोध कर रहे हैं, लेकिन चीन में दस साल से यह चल रहा है। डीजल को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर और सिंचाई पंप के लिए इसकी सब्सिडी सीधे उनके खाते में जमा होनी चाहिए।

भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (सीएजी) के संबंध में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बोफोर्स पर सीएजी की रिपोर्ट देने वाले टी एन चतुर्वेदी बाद में भाजपा के सांसद बनकर पुरस्कृत हुए। विनोद राय ने भी 2जी और कोयला ब्लाक नीलामी की रिपोर्ट 2004 से बनाई है लेकिन, उन्होंने सीएजी रिपोर्ट पर संसद में चर्चा होने के पहले ही उसे मीडिया को दे दिया। उन्हें विदेशों से पुरस्कार मिले हैं ,लेकिन यह सरकार की छवि प्रभावित करने का सुनियोजित षड़यंत्र है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 13:21

comments powered by Disqus