Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 09:13

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने सरकार को नीति वापस लेने का सुझाव दिया। सपा नेता ने कहा कि महात्मा गांधी विदेशी वस्तुओं के खिलाफ थे और उन्होंने कांग्रेस को उनसे सीख लेने के लिए कहा।
खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर लोकसभा में बहस में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक एफडीआई की बात है, जितना भी आपने बखान किया, वह देश के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि हम आम लोगों के लिए बोल रहे हैं। यह देश हित में नहीं है। 30 करोड़ लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि यह लाभदायक होता, तो अमेरिका को परेशानी क्यों हो रही है? वहां लोग बेरोजगार क्यों है?
महात्मा गांधी की स्वदेशी की नीति की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि गांधीजी ने जब विदेशी कपड़े जलाए थे, तो वे अच्छी गुणवत्ता के थे। एक ब्रिटिश ने उनसे पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वे देश के हथकरघे को बचाना चाहते हैं। मुलायम ने कहा कि आपको चुनाव में भी इसका (खुदरा क्षेत्र में एफडीआई) लाभ नहीं मिलेगा। हम शायद सत्ता में नहीं आ पाएं, लेकिन हम आपको समर्थन देंगे और आपसे समर्थन लेंगे भी। सपा बाहर से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को समर्थन दे रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 09:13