‘एफिडेविट के लिए लौटे थे रक्षा सचिव’ - Zee News हिंदी

‘एफिडेविट के लिए लौटे थे रक्षा सचिव’




स्‍वाति चतुर्वेदी

 

नई दिल्ली : उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों ने इस दावे से इनकार किया है कि सरकार ने तख्‍तापलट के डर से जनवरी माह में मलेशिया दौरे गए रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को यात्रा में कटौती करने के लिए कहा था। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने बुधवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की कि भारतीय सेना ने अपनी दो यूनिटों को 16 जनवरी को सरकार को सूचित किए बिना नई दिल्ली की ओर कूच किया था। यह घटना उस समय हुई जब सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने अपनी जन्म तिथि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

 

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि रक्षा सचिव शर्मा को अपने मलेशिया दौरे में कटौती करने के निर्देश दिए गए और स्‍वदेश लौटने के बाद उन्‍होंने लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी (महानिदेशक सैन्य संचालन) से दो सैन्य इकाइयों की संदिग्ध हलचल और इसके उद्देश्‍य पर स्पष्टीकरण मांगा।

 

हालांकि, उच्च पदस्थ सरकारी सूत्रों ने ज़ी न्‍यूज को बताया कि शशिकांत शर्मा को इसलिए पहले वापस बुलाया गया क्‍योंकि शर्मा को एफिडेविट पर हस्‍ताक्षर करना था। जिस एफिडेविट को सेना प्रमुख की उम्र मसले संबंधी याचिका के संदर्भ में सरकार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करना था। सूत्रों ने कहा कि इस कदम का किसी तख्तापलट के डर से कोई लेना-देना नहीं था।

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 22:32

comments powered by Disqus