एम्स अधिकारी के घर CBI के छापे, मुकदमा दर्ज

एम्स अधिकारी के घर CBI के छापे, मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सुरक्षा सेवाओं के लिए निविदा में संस्थान के उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ एक करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा के आरोप को लेकर सीबीआई ने शनिवार को छापे मारे।

सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि एजेंसी ने एम्स के उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजीव लोचन और जनकपुरी स्थित प्रहरी प्रोटेक्शन सर्विसेज के मालिक कमलजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोप में एक मामला दर्ज किया। मामले में भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

सूत्रों ने कहा कि यह मामला 2009-10 का है जब एम्स परिसर में सुरक्षा उपकरण लगाने और सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने की खातिर निविदा प्रक्रिया में लोचन द्वारा प्रहरी प्रोटेक्शन को कथित तौर पर फायदा पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि लोचन ने कथित तौर पर सिंह से साठगांठ कर उनकी कंपनी को फायदा पहुंचाया जिससे खजाने को एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

सूत्रों ने कहा कि उन्होंने लोचन से पूछताछ की है और जल्दी ही मामले में और पूछताछ के लिए उन्हें फिर से बुलाया जाएगा। एजेंसी को छापे के दौरान निविदा से जुड़े दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण रिकार्ड मिले। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 20:50

comments powered by Disqus