Last Updated: Monday, January 9, 2012, 08:07
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा रैकेट का भंडाफोड करने का दावा किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक डॉक्टर और दो मैनेजमेंट के छात्र शामिल हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गयी। सूचना मिली थी कि कल हुयी प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों में एक डॉक्टर और दो एमबीए के छात्र भी शामिल हैं।यह गैंग एमबीबीएस के छात्रों को अपना निशाना बनाते थे जो पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में नामांकन चाहते थे।
अधिकारी ने बताया कि गैंग ने इस काम के लिए एमबीए के छात्रों को लगा रखा था जो परीक्षा केन्द्र पर जाते थे। वे उच्च तकनीक वाले मोबाइल फोन से प्रश्न पत्र को स्कैन कर लेते थे। उसके बाद यह गैंग पैसे देने वाले परीक्षार्थियों को ब्लू टूथ के जरिए उत्तर मुहैया कराते थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 13:42