Last Updated: Friday, January 13, 2012, 15:50
नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की प्रतिष्ठित ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो और डॉक्टरों को गिरफ्तार किया। अदालत ने इन्हें 17 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने कहा कि पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अशोक चांद ने शुक्रवार को बताया कि दोनों गिरफ्तारी मध्य दिल्ली के राजिंदर नगर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि रविवार को गिरफ्तार पांच व्यक्तियों से पूछताछ के बाद ये गिरफ्त में आए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि साई बालेंदर बक्शी (35) और विमल डांगी (31) को गिरफ्तार किया गया क्योंकि दोनों रविवार को सम्पन्न परीक्षा में शरीक हुए थे। इन्होंने भी दाखिला दिलाने वाले रैकेट का लाभ लिया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 23:21