एयर इंडिया का विमान आपात स्थिति में उतरा - Zee News हिंदी

एयर इंडिया का विमान आपात स्थिति में उतरा

कोलकाता : कोलकाता से गुवाहाटी जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को बुधवार को तकनीकी बाधा के कारण उड़ान भरने के 17 मिनट बाद ही ‘एहतियाती’ तौर पर उतरना पड़ा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि विमान ने सुबह 10 बजे यहां से उड़ान भरी, लेकिन तकनीकी बाधा के कारण 10.17 में ही वापस उतर गया।

 

सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार सभी 119 यात्री सुरक्षित हैं और उनमें से 39 को दूसरे विमानों के जरिए उनके गंतव्य तक भेज दिया गया। बाकी यात्री विमान की मरम्मत के बाद अपने गंतव्य तक जाएंगे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 20:45

comments powered by Disqus