Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 09:24
मुम्बई : एयर इंडिया ने बम्बई हाईकोर्ट को सूचित किया कि नए बोइंग 787 विमान के लिए पायलटों का 3 नवंबर से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम इस महीने के अंत तक टाल दिया गया है क्योंकि इस मुद्दे पर इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) के साथ बातचीत जारी है।
यह जानकारी एयर इंडिया के वकील सुधीर तलसानिया ने न्यायमूर्ति रोशन दलवी और न्यायमूर्ति अमजद सैयद की खंडपीठ के समक्ष दी। इस पर पीठ ने सुनवाई 14 नवम्बर तक के लिए स्थगित कर दी। अदालत आईपीजी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसने नए बोइंग 787 के प्रशिक्षण के लिए पूर्ववर्ती एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस से बराबर की संख्या में पायलट लिए जाने के एयरलाइन प्रबंधन के फैसले को चुनौती दी है।
याचिका में बोइंग 787 विमान के लिए पायलटों को प्रस्तावित प्रशिक्षण के लिए एयर इंडिया द्वारा जारी 20 अक्तूबर के कार्यक्रम पर स्थगन की मांग की गई थी। इस नए विमान को आगामी कुछ महीनों में बेड़े में शामिल किया जाएगा। पूर्ववर्ती एयर इंडिया के पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाली आईपीजी के अनुसार, इस तरह का कार्यक्रम पूर्व में उसके और प्रबंधन के बीच हुए समझौते के खिलाफ है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 16:35